RRB ALP CBT 2 Result 2025: अगर आपने RRB Assistant Loco Pilot (ALP) CBT 2 परीक्षा 2025 दी है, तो आपके लिए बड़ी खबर है! रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 1 जुलाई 2025 को ALP CBT-II का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। अब आप अपना जोन-वाइज रिजल्ट PDF डाउनलोड कर सकते हैं और देख सकते हैं कि आपका नाम शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों में है या नहीं। इस बार 18,799 ALP पदों के लिए 2,66,439 अभ्यर्थियों ने CBT 2 परीक्षा दी थी। जो अभ्यर्थी इस चरण में सफल हुए हैं, वे अब 15 जुलाई 2025 को होने वाले CBAT (Computer-Based Aptitude Test) के लिए पात्र होंगे। अगर आप चाहते हैं कि आपका नाम फाइनल चयन लिस्ट में आए, तो thes सभी स्टेप्स और जानकारी जरूर देखें।
RRB ALP CBT 2 Result 2025 Overview
Particulars
Details
Exam Name
RRB Assistant Loco Pilot (ALP) CBT 2
Conducting Body
Railway Recruitment Board (RRB)
Notification Number
CEN 01/2024
Total Vacancies
18,799
CBT 2 Exam Dates
2nd & 6th May 2025
Result Declaration Date
1st July 2025
Result Status
Declared (Zone-wise PDF)
Next Stage
CBAT (15 July 2025)
Official Website
rrbcdg.gov.in, rrb.digialm.com
Important Dates of RRB ALP 2024-25
Event
Date
Notification Date
20 January 2024
Application Start Date
20 January 2024
Last Date to Apply Online
19 February 2024
Last Date for Fee Payment
19 February 2024
Application Correction Window
20 to 29 February 2024
CBT 1 Exam Date
25 to 29 November 2024
CBT 1 Result Date
26 February 2025
CBT 2 Exam City Information
22 April 2025
CBT 2 Admit Card Release Date
28 April 2025
CBT 2 Exam Date
02 to 06 May 2025
CBT 2 Result Date
01 July 2025
CBAT Exam Date
15 July 2025
Zone-Wise Result PDF कैसे डाउनलोड करें?
अपने क्षेत्रीय RRB की आधिकारिक वेबसाइट या rrbcdg.gov.in/rrb.digialm.com पर जाएं।
“RRB ALP CBT 2 Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
अपने जोन का रिजल्ट PDF डाउनलोड करें।
PDF खोलें और Ctrl+F दबाकर अपना रोल नंबर या नाम सर्च करें।
अगर आपका नाम है, तो आप अगले चरण (CBAT) के लिए शॉर्टलिस्टेड हैं।
Zone-Wise Result PDF
Railway Zone
Result PDF Link
RRB Chennai
Click Here
RRB Prayagraj
Click Here
RRB Siliguri
Click Here
RRB Mumbai
Click Here
अन्य सभी जोन
वेबसाइट पर उपलब्ध
कटऑफ और मेरिट:
रिजल्ट के साथ-साथ कटऑफ मार्क्स भी जोन-वाइज PDF में दिए गए हैं।
शॉर्टलिस्टिंग 8 गुना रिक्तियों के अनुसार मेरिट व आरक्षण के आधार पर हुई है।
Part B में 35% न्यूनतम अंक और Part A में मेरिट के अनुसार चयन हुआ है।
CBAT के लिए जरूरी बातें:
CBAT परीक्षा 15 जुलाई 2025 को दो शिफ्ट में होगी।
एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले वेबसाइट पर जारी होंगे।
CBAT में हर सेक्शन में 42 T-Score जरूरी है।
CBAT के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा।
अगर आप चाहते हैं कि आपका चयन अंतिम मेरिट लिस्ट में हो, तो CBAT की तैयारी शुरू कर दें। अपने डॉक्यूमेंट्स और मेडिकल सर्टिफिकेट भी समय पर तैयार रखें। रिजल्ट, कटऑफ और आगे की सभी अपडेट्स के लिए RRB की ऑफिशियल वेबसाइट रेगुलर चेक करें।